माँ: सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये
होता है बेटा
.
बेटा: हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही
पहनने के लिये होती है .


.
पड़ी एक और

---------------------------------------------------------------------------------------------------------
यूपी का लौंडा अगर बाइक चलाते समय बेचैन होकर दायें-बायें देखने लगे तो तुरंत सावधान हो जाइए, गुटखा थूकने वाला है!




---------------------------------------------------------------------------------------------------------
पहले दो लोग लड़ते थे तो तीसरा छुड़वाता था,
.
.
.
आजकल वीडियो रिकॉर्डिंग करता है।



---------------------------------------------------------------------------------------------------------
संता को दस्त लग गए
डॉक्टर ने कहा नींबू का इस्तेमाल करो!
दो दिन बाद-
डॉ- दस्त कैसे हैं?
संता - नींबू हटाते ही फिर शुरू हो जाते हैं!


---------------------------------------------------------------------------------------------------------
जितना एयरटेल 4G का नेटवर्क नही आता,
.
.
उससे कहीं ज्यादा तो उसका एड आता रहता है..






---------------------------------------------------------------------------------------------------------
सिपाही- साले बेवड़े दारू




-'-
-'-
शराबी - रहने दो साहब , और कितना पिलाओगे, अपुन फुल टाइट है पहले से




---------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज तो गवारपन की सारी हदें तब पार हो गयी.......
जब एक उल्लू-की -पट्ठी ने बताया की
उसके पापा ने उसे.......
बर्थडे गिफ्ट में.......
micromax का "iphone" दिया है!!



---------------------------------------------------------------------------------------------------------
रात तो एक दोस्त ने हद ही कर डाली…
.
.
नशे में धुत होकर बोला – भाई मोदी के हाथ की
चाय पीनी है




---------------------------------------------------------------------------------------------------------
टीचर : आपको सारी चीजे School से ही लेनी पडे़गी जैसे,
Books,Uniform,Shoes,Socks,Belt
पिता : और शिक्षा
टीचर : उसके लिये आप बाहर Tuition लगा लेना..



---------------------------------------------------------------------------------------------------------
Wife:
पूजा किया करो, बलाएं टल जाएगी
Husband:
तेरे बाप ने बहुत की होगी,
उसकी टल गयी, मेरे पल्ले पड़ गयी!!


---------------------------------------------------------------------------------------------------------
जूता छुपाई की रस्म के वक्त दूल्हे की एक
साली ने
कहा:
मैं तो 1100 लूंगी
.पीछे तै ताऊ बोल्या: रै बावली 5233 ले
लो,उसमें
फेसबुक भी चाले से।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------
लड़की-तुम मुझसे कितना प्यार करते हो
.
लड़का- अपनी जान से भी ज्यादा ।
.
लड़की- क्या तुम मेरे लिए चाँद तोड़ के ला सकते हो.....?????
.
लड़का – फिर करवा चौथ क्या तेरे बाप के टकले को देख के मनाएँगे ????
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
अब तो हद हो गयी
.
एक लड़की किसी लड़के से व्हाट्सप्प पे चैट कर रही थी,
.
लड़का- हैल्लो ,
.
लड़की- हाय! क्या कर रहे हो?
.
लड़का- मैं एक खूबसूरत लड़की से बात कर रहा हूँ,
.
लड़की- वाओ तुम कितने स्वीट हो,
.
लड़का- हाँ वो खूबसूरत लड़की काफी देर से रिप्लाई नहीं कर रही
.
तो सोचा तुझसे ही बात कर लूँ
.
.
*****blocked***
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
Friend - तुमको 2 लडकियां प्रपोज,
करें तो तुम किससे शादी करोगे..???
.
.
पप्पू - दोनों की कुशती करवाऊंगा
जो हारेगी उस से
.
Friend : क्यों
.
.
पप्पू : क्यूंकि,
शादी के बाद वो मुझे कम पीटेगी...
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक बस का एक्सीडेन्ट हो गया।
.
.
.
ड्राइवर जोर जोर से रो रहा था ओर चिल्ला रहा था!
मेरा हाथ कट गया बहुत दर्द हो रहा है!!
.
,
.
पप्पू : अबे चुप कर उस आदमी को देख बैचारे का गला कट गया फिर भी कैसे चुपचाप पङा है!


---------------------------------------------------------------------------------------------------------
किसी के पास हनी सिंह का नंबर है
क्या??
.
कहता था
‘ # फोन_घुमादु_पास_करादु ‘
.. # तेरी_प्रिंसिपल_
भी_यो_यो_की_फैन_
है .!!
.
… # एग्जाम आ गए है।
तेरी # जरुरत है
.
# भाई कहाँ है ……?

---------------------------------------------------------------------------------------------------------
सच्चा प्यार वही होता है
जब लड़के के पास बजाज का पुराना स्कूटर हो
.
.
.
.
.
.
और लडकी
उस पर बैठ कर घूमने को राजी हो जाय
बाकी सब तो मोह माया है
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
जब किसी को ट्रेन में बिठाने जाओ,
तो सब हसीनाएं मिलती है..
.
.
.
.
और जब साला खुद ट्रेन में बैठने जाओ,
सब 60+ के बन्दे ही मिलते है..

---------------------------------------------------------------------------------------------------------
सेल्फ़ी का बुखार
आजकल की छोरी अगर गंगा स्नान करने भी जाये.....
तो पहले फोटो खींचकर स्टेटस अपडेट करेंगी ....
.
Bathing@गंगा...
feeling #पवित्र
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
माँ बच्चे से:
तू पूरा साल नहीं पढता और
Exams आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों?..
बच्चा:
क्योकीं लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है,
लेकिन तुफानो में किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।
माँ:
“इधर आ.. “कुत्ते”.
तुझे मैं बनाती हूँ “टाइटैनिक का ड्राईवर”…
“इधर आ.. “कुत्ते”.
तुझे मैं बनाती हूँ “टाइटैनिक का ड्राईवर”…
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
इतना तो बगुला भी मछली पकड़ने के लिये चोच नहीं निकालता होगा,
जितना लड़किया आजकल सेल्फी लेने के समय होठ निकालती है.


---------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक भिखारी ने एक घर के
दरवाजे पर दस्तक
दी।
.....
एक 37-38 साल की महिला ने
दरवाज़ा खोला।
.....
भिखारी : “एक रोटी दे दो।”
.....
महिला: “शर्म नहीं आती, इतने हट्ठे-कट्ठे हो,
कुछ काम-धाम क्यों नहीं करते?”
.......
भिखारी : “मैडम, आप भी तो इतनी सुन्दर
गोरी-चिट्टी हैं,
गजब का फ़िगर है,
उम्र भी ज्यादा नहीं है।
आप मुंबई जाकर हीरोइन क्यों
नहीं बन जातीं?”
......
महिला : “ज़रा ठहरो, मैं अभी तुम्हारे लिए
बर्गर ओर कॉफ़ी बना के लाती हूँ।”*
महिला : “ज़रा ठहरो, मैं अभी तुम्हारे लिए
बर्गर ओर कॉफ़ी बना के लाती हूँ।”*
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
जहां सब हो पर कोई न बोले उसे
शोक-सभा कहते हैं।
•
जहां एक बोले और सब सुनें
उसे आम-सभा कहते हैं।
•
जहां सब बोलें और कोई न सुने
उसे लोक-सभा कहते हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
लड़की ने फेसबुक पर स्टेटस डाला:
.
"धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना"
.
.
बॉय फ्रेंड का कमेंट:
धीरे धीरे ही आ रहा था तेरे मोहल्ले वालो ने चोर समझ कर धुन दिया
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
सुना हे सिगरेट

.
.
.
बस तो आज कमरे मे सिगरेट जला कर रखुंगा...
.
.
.
साले सारे मच्छरो के फेंफड़े खराब कर दूंगा








---------------------------------------------------------------------------------------------------------
पप्पू नेपाली से - तुम अमेरिकन हो ?
नेपाली - नहीं, मैं नेपाल का हूं...।
पप्पू - नहीं, तुम अमेरिकन हो|
नेपाली- नहीं भाई, मैं नेपाल काहूं...!.
पप्पू - नहीं, तुम अमेरिकन हो|
नेपाली (गुस्से में) - हां, मैं अमेरिकन हूं.

।
.पप्पू - लगते तो नेपाली जैसे हो...



मच्छर का बच्चा पहली बार
उड़ा...
.
जब वापिस आया तो
बाप ने पूछा: "कैसा लगा उड़कर?"
.
मच्छर का बच्चा बोला:
"बहुत अच्छा... जहाँ भी गया,
लोग तालियाँ बजा
रहे थे"


---------------------------------------------------------------------------------------------------------
Papu का सर फट गया।
डॉक्टर :- ये कैसे हुआ?
Papu :- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा,
.
.
"कभी खोपड़ी का इस्तेमाल
भी कर लिया कर।"

Post a Comment